बाढ़ का कहर: 10,000 से अधिक मकान डूबे

Aug 04, 2025, 11:51

News Image

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियाँ खतरे के निशान से लगभग एक मीटर ऊपर बह रही हैं। इसके चलते लगभग 62 नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र, जिनमें राजापुर, डारागंज, बघाड़ा, सिडोरी, शिवकुटी आदि शामिल हैं, बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि अब तक 10,000 से अधिक मकानों में पानी घुस चुका है, जिससे हजारों परिवार विस्थापित हुए हैं। 1,300 परिवार (करीब 6,000 व्यक्ति) को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है, जहां 17 से अधिक राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं।
प्रशासनिक अधिकारी जैसे DM मनीष कुमार वर्मा और डिविजनल कमिश्नर विजय विश्वास पंत इस संकट की निगरानी कर रहे हैं। NDRF, SDRF, पुलिस और स्थानीय प्रशासन मिलकर बचाव, राहत, चिकित्सा और स्वच्छ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। भारी बारिश के चलते कई निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हैं, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है। नागरिकों ने घरों में आयी पानी से परिवार और सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।