'नया भारत' : आत्मनिर्भरता की राह

Aug 15, 2025, 11:24

News Image

प्रधानमंत्री ने ‘नया भारत’ की थीम के तहत लाल किले से ध्वजारोहण किया और 12वाँ स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बहादुर जवानों को सलामी दी और “आत्मनिर्भर भारत” पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिका पर निर्भरता खतरनाक हो सकती है। भारत को 2047 तक “विकसित भारत” बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए, साथ ही “वोकल फॉर लोकल”, डिजिटल पेमेंट्स (UPI), और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।