Sep 30, 2025, 12:25
दिल्ली से सटे नोएडा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पहले जिम में लड़कों की लड़ाई देखने को मिलती थी, लेकिन अब महिलाओं की भी भिड़ंत दिख रही है। वीडियो में कुछ महिलाएं जिम की मशीन पर एक्सरसाइज कर रही होती हैं, लेकिन अचानक वे आपस में भिड़ जाती हैं। वे एक-दूसरे के बाल पकड़कर लड़ने लगती हैं, जिससे जिम का माहौल किसी कुश्ती के अखाड़े जैसा हो जाता है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि यह सीन नोएडा का है और इंटरनेट पर यह वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है।